लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता मिशन मोड में रहे तैयार – शंकर गिरि
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 80 को पूरा करने के लिए भाजपा नए सिरे से बूथ कमेटियों पन्ना प्रमुख का सत्यापन एवं गठन करेगी।।बूथ समिति में क्षेत्र की सभी प्रमुख जातियों के कार्यकर्ताओंं के साथ एक महिला सदस्य को शामिल किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चों के अध्यक्ष की बैठक में लोकसभा चुनाव तैयारी,संगठनात्मक मजबूती व आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन – 80 को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय व मिशन मोड में तैयार हो जाए।उन्होने बताया भाजपा नए सिरे से बूथ कमेटी का सत्यापन एवं गठन करेगी ।अब 21 की जगह 11सदस्यों की समिति होगी।
आगामी समय में बूथ सशक्तिकरण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाना है।बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संपर्क व संवाद के माध्यम है।इनको जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना है,आगे अपने संबोधन में आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा लोकसभा तैयारी को लेकर प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप का सत्यापन एवं गठन होगा।और मतदाता सूची के प्रत्येक पेज पर पन्ना प्रमुख नियुक्त होगे।
उन्होंने आगामी माह में होने वाले अभियानो से जुड़ी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी तक मंडल स्तरीय तैयारी बैठक होगी। संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से भवानीदत्त दीक्षित, प्रवीन सिंह,प्रभात शुक्ल,अतुल सिंह,राजीव शुक्ला सचेन्द्र प्रताप सिंह राजू आशा बाजपेई,नीलम भारती,अमरनाथ पासी,संतोष दुबे,अजय तिवारी,कृष्ण कुमार यादव,राजेश सिंह,सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।