बालक-बालिका स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का हुआ आयोजन
1 min read
अमेठी । प्रदेश सरकार द्वारा माह सितंबर में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासन द्वारा कुपोषित अति कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन करके उनकी देखभाल और चिकित्सीय परीक्षण के लिए प्रयासरत हैं इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा 22 सितंबर को बालक बालिका स्वास्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग संतोष कुमार श्रीवास्तव ने विकासखंड जामो के अंतर्गत नंद घर भोए पहुंच कर निरीक्षण किया साथ ही वहां उपस्थित लाभार्थी के परिजनों से बातचीत करते हुए बताया शासन की मंशा के अनुरूप हम लोग आज बालक बालिका स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा का आयोजन पूरे जिले में कर रहे हैं और प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को लंबाई और वजन किया जा रहा है जिससे उनकी शारीरिक स्वास्थ्य का सही पता चल सकेगा की वह किस श्रेणी में आते हैं चिन्ह अंकन करने के बाद अति कुपोषित बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा जाएगा इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जामो मोहम्मद जुनैद, सुपरवाइजर दिनेश कुमारी त्रिपाठी नंद घर परियोजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जोगिंदर मौजूद रहे।