Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

हज-2024 के इच्छुक हज आवेदकों के पासपोर्ट के प्रकरण शीघ्र निस्तारित कराए जाएं – धर्मपाल सिंह

1 min read

REPORT BY NEWS OF INDIA (AGENCY)

LUCKNOW NEWS। 

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी द्वारा आज यहां मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ में राज्य हज समिति की वेबसाइट का शुभारम्भ किया गया। इस वेबसाइट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, काउन्सल जनरल आफ इण्डिया जदाह, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उ०प्र० व हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट की महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे हज यात्रियों को सहायता व मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

यह वेबसाइट अंग्रेज़ी व हिन्दी में कार्य करेगी।वेबसाइट पर हज कमेटी आफ इण्डिया का लॉगइन पेज उपलब्ध है जहां से हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे आपको यात्रा के लिए रजिस्टर करने में सुविधा मिलती है। श्री सिंह ने कहा कि इस वेबसाइट से हज यात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण परिपत्र, प्रमुख अपडेट्स, एक्शन प्लान उड़ान शिड्यूल आदि सूचनाएं भी उपलब्ध हैं।वेबसाइट में दिव्यांगजन फीचर्स एवं दिव्यांग हितैषी मानकों का उपयोग किया गया है। जिससे कोई भी दिव्यांग वेबसाइट का प्रयोग कर सकता है।

उ0प्र0 राज्य हज समिति की वेबसाइट भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित डोमेन ींरबवउउपजजममण्नचण्हवअण्पद पर संचालित की गई। इससे पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी की अध्यक्षता में उ०प्र० राज्य हज समिति की बैठक आहूत की गयी जिसमें उ०प्र० के हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया व सुझाव लिये गये। मंत्री जी द्वारा हज-2024 हेतु किये गये प्रयासों से अवगत कराया, जिसमें प्रत्येक ज़िले में ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों की देख-रेख में कुल 199 हज ई-सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जहां से इच्छुक हज यात्री ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी बरेली, गाज़ियाबाद व लखनऊ को हज-2024 के इच्छुक हज आवेदकों के पासपोर्ट के प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों के आला हज़रत हज हाउस गाज़ियाबाद से समस्त प्रपत्रों को तैयार करवाने व वहीं से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करने का प्रबन्ध करने हेतु व पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों की सुविधार्थ वाराणसी को उड़ान स्थल बनाये जाने हेतु हज कमेटी आफ इण्डिया से अनुरोध किया है। महरम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक हैं चार महिलाओं के ग्रुप में हज पर जा सकेंगी।

अकेली विदआउट महरम श्रेणी में आवेदन करे सकेंगी, हज कमेटी उनको एक साथ चार के ग्रुप में करने में सहयोग महिलाओं को एक साथ उड़ान में जिसमें महिला खादिमुल हुज्जाज भी होंगी, भेजने व सऊदी अरब में उनको ए सुविधा दी जायेगी। उनके लिए विशेष बसों की व्यवस्था रहेगी, उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु महिला चिकित्सक, नर्स, असिस्टेंट हज आफिसर, हज असिस्टेंट, खादिमुल हुज्जाज तैनात रहेंगे। मंत्री द्वारा लेडीज़ विदआउट महरम श्रेणी में इच्छुक महिलाओं को आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने राज्य हज समिति की वेबसाइट तैयार किए जाने पर बधाई दी और कहा कि उ0प्र0 राज्य हज समिति की वेबसाइट भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरुप नयी तकनीक के साथ तैयार की गयी है। वेबसाइट पर हज यात्री के सुझाव, प्रश्न, और समस्याओं के लिए ऑनलाइन फीडबैक का विकल्प दिया गया है। जो हज यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर उ०प्र० राज्य हज समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मोनिका एस गर्ग ने कहा कि हज यात्रा के संबंध में मंत्री से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण की जाएंगी। इस अवसर पर निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे० रीभा, सचिव, हज समिति के सचिव श्री एस0 पी0 तिवारी,उ०प्र० राज्य हज समिति व वित्त एवं लेखाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, हज से संबंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »