शासन के निर्देश पर समूह की महिला और ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ
1 min readREPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद के विकासखंड मोहम्मदाबाद के सभा भवन में छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज 18 दिसंबर को शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ, एडीओ पंचायत, ब्लॉक प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर किया। पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा उपनिदेशक पंचायती वाराणसी मंडल के तत्वावधान में सभी ग्राम प्रधान और समूह की महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थी ।
सभी 89 गांव के ग्राम प्रधान व समूह की सभी महिलाएं विकासखंड के सभा भवन में उपस्थित हुई। सभा में विकासखंड के खंड विकास अधिकारी कमलेश सिंह व एडीओ पंचायत राम अवध राम उपस्थित रहे ।अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने किया। प्रशिक्षक कल्पना शर्मा और संदीप कुमार यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास में गांव की आधी आबादी का योगदान है।
सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने हेतु हर गांव में ग्राम पंचायत और महिला समूह का गठन किया गया है। ग्राम पंचायत समूह का अर्थ गरीब को कम करते हुए ग्राम पंचायत का विकास करना है ।प्रशिक्षण के माध्यम से पी आर आई और एचसीजी के द्वारा पंचायत समृद्धि विकास योजना बनाया जा सकता है ।
प्रशिक्षण में पंचायती राज व्यवस्था ,ग्राम पंचायत का गठन, समितियां ,ग्राम पंचायत विकास योजना ,ई ग्राम स्वराज स्वयं सहायता समूह का गठन, इत्यादि रहा। इस अवसर पर विकासखंड अधिकारी कमलेश सिंह ,एडीओ पंचायत राम अवध राम तथा ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय के साथ अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।