मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 83 जोड़ों का सामूहिक विवाह
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज तीन विकासखंडों क्रमशः बाजारशुकुल, जगदीशपुर व मुसाफिरखाना के 83 जोड़ों का सामूहिक विवाह एएच इंटर कॉलेज जगदीशपुर के परिसर में शुभ मुहूर्त पर पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें विकासखंड बाजारशुकुल के 08 जोड़े, जगदीशपुर के 33 व मुसाफिरखाना के 42 जोड़े शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, ब्लाक प्रमुख जगदीशपुर प्रतिनिधि राकेश विक्रम, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) नलिन राज श्रीवास्तव व संबंधित खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रशंसा की एवं वर-वधू के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लाभार्थियों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
दर्जन भर ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज 23वें दिन जनपद के 06 विकास खंडों की 12 ग्राम पंचायतों क्रमशः सरवनपुर, परसावां, अन्नी बैजल, बाबूपुर, रमई, कूरा, दिछौली, अशरफपुर, दारानगर, इक्काताजपुर, भावापुर व रतापुर में किया गया।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान डे नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एन0आर0एल0एम0, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया I
अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।