संगठन के आवाह्न पर ग्रामीण डाक कर्मियों ने कर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल
1 min read
REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS ।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में डाक कर्मचारियों द्वारा अपने क्षेत्र के डाकघर में राष्ट्रीय महासचिव के आवाहन पर 12 दिसंबर से डाक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। ये डाक कर्मी अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं ।
इस संदर्भ में जनपद के उप डाकघर मोहम्मदाबाद पर धरने पर बैठे हुए कर्मचारियों में एक महेंद्र नाथ राय ने बताया कि हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों में डाक वितरण का कार्य करते हैं ।हम लोगों से 8 घंटे कार्य लिया जाता है। इस संदर्भ में कोई भी उच्च अधिकारी ध्यान नहीं देता ।
डाक कर्मियों ने पेंशन योजना के बारे में भी बताया कि हमें पेंशन सरकार द्वारा मिलनी चाहिए। कुल मिलाकर डॉक कर्मियों में काफी रोष देखने को मिला ।अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने वालों में रामदुलार राय ,रविंद्र कुमार राय, विनोद यादव, महेश राय ,यथार्थ सिंह यादव ,मंजू राय व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।