अवैध कब्जे पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर
1 min readREPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद के विकासखंड मोहम्मदाबाद अंतर्गत यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर से अवैधानिक कब्जे को आज 6 दिसंबर को प्रशासन ने हटवा दिया। बताते चलें की नसीरपुर कला स्थित यूसुफपुर माता महाकाली मंदिर के पूर्व और पश्चिम तरफ कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से मंदिर की दीवार से सटाकर दीवाल बनाई गई थी।
मंदिर नवीन परती भूमि पर स्थित है। भूमाफियाओं ने इस पर कब्जा कर लिया था। इस संबंध में प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को पत्रक सौंपा ।मंदिर समिति द्वारा भी इस संबंध में कार्रवाई की जा रही थी। अवैध ढंग से मंदिर के दीवाल से सटाकर दीवाल खड़ा करने और अवैधानिक कब्जे को हटाने के लिए विगत 10 वर्षों से संघर्ष चल रहा था।
आज न्यायालय तहसीलदार द्वारा मौजा नसीरपुर कला के आराजी संख्या 31 रकबा 0.046 हेक्टेयर के अंश भाग 0.005 हेक्टेयर पर अतिक्रमण पाए जाने के बाद न्यायालय तहसीलदार उत्तर प्रदेश राजस्व संहीता 2006 की धारा 67 ( 1 )के अंतर्गत 26 अक्टूबर 23 को बेदखली का आदेश पारित किया गया था ।
इस संबंध में एक माह पहले ही संबंधित को सूचना भी दी गई थी । तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद भी कोई आपत्ति नहीं आई ।
परिणाम स्वरुप अवैधानिक ढंग से किए गए कब्जे को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करवा दिया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन और राजस्व टीम उपस्थित रही।