यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए एसपी
1 min read
REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मीरानपुर (सक्का बुजुर्ग )रोड स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
इन नियमों का पालन करने के लिए उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया ।बच्चों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित सवाल भी पुलिस अधीक्षक से किया गया, जिसका जवाब उन्होंने दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098 ,1076 को वहां उपस्थित छात्राओं को बताया तथा इसके प्रति जागरूक किया ।
साइबर अपराध तथा उससे बचने के उपाय एवं सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने के लिए भी बच्चों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर , तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।