वाहन के पहियों में हवा भरने वाली फटी टंकी, भरने वाले के उड़े चिथड़े
1 min readREPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत सुरतापुर खास नवापुरा गांव से होकर जाने वाले NH 31 रोड पर बने अपने घर के सामने वाहनों के पहियो में हवा भरकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला 45 वर्षीय नंदकुमार यादव पुत्र राजेंद्र यादव हवा टंकी बंद करते समय दिन शुक्रवार दोपहर लगभग 02 बजे के करीब टंकी फटने से उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए।
मृतक नंदू कुमार के दो पुत्र उम्र लगभग 19 वर्ष, मनीष कुमार यादव और उम्र लगभग 16 वर्षीय अमित कुमार यादव एवं पत्नी इंदु देवी को अपने पीछे छोड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतना जोर का था कि अगल-बगल के घर हिल गए थे और छप्पर में रखे हवा टंकी जब फटी तो मृतक नंद कुमार के शरीर कई हिस्सों में बंट कर इधर-उधर बिखरा हुआ मिला ।
आलम यह था कि पैर 100 मीटर दूर गिरा था तो सिर कहीं और गिरा था, शरीर के अंग कहीं और बिखरे हुए पाए गए । धमाका इतना जोर था कि अगल-बगल के दो चार गांव के लोग सहम गए थे कि क्या फटा ? धमाके के साथ-साथ सुरतापुर, कुंडेश्वर, चंदनी ,जयनगर, माढूपूर से लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सूचना थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद को दिया ।
मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच करके शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुर्घटना को देखने जो भी आए सबकी आंखें नम हो गई । क्योंकि नंद कुमार बहुत मिलनसार व्यक्ति थे ।उनकी पत्नी मां पिता और भाइयों ,दोनों पुत्रों रो-रो कर बुरा हाल था ।
इस घटना को सुनते ही ग्राम प्रधान सुल्तानपुर,पूर्व ब्लाक प्रमुख भावरकोल, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।