नरेंद्र सिंह ने क्षेत्र का किया सघन दौरा, मिल रहे समर्थन से उत्साहित
1 min read

REPORT BY NAIMISH PRATAP SINGH
GONDA/ BAHRAICH NEWS I
सहकारिता के जरिए राजनीति में पैठ बनाने वाले पूर्व डायरेक्टर: एल.डी.बी. एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह ने आज कैसरगंज का सघन दौरा किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को जाना – समझा।
कैसरगंज से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी हेतु प्रबल दावेदार नरेंद्र सिंह को लोगों का व्यापक समर्थन मिलता दिखाई पड़ रहा है।
कैसरगंज में जनसंपर्क के लिए निकले नरेंद्र सिंह ने इस संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि महंगाई ने आम आदमी को तोड़ कर रख दिया है। किसानों – मजदूरों सहित संपूर्ण श्रमजीवी समाज के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया। युवा बेरोजगार घूम रहे है।
पुलिस थाने उत्पीड़न के अड्डे साबित हुए है। नरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि इन विकराल स्थितियों में जनता के सामने सत्ता परिवर्तन के अलावा और कोई विकल्प नहीं रह गया है।