अधिवक्ताओं का मान-सम्मान व हित सर्वोपरि – अखिलेश अवस्थी
1 min readREPORT BY RAJENDRA SHUKLA
AMETHI NEWS I
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन वर्तमान सदस्य अखिलेश अवस्थी का जिला मुख्यालय अमेठी (गौरीगंज) के जिला बार एसोसिएशन में आकस्मिक भ्रमण हुआ। अपने उद्धबोधन में अखिलेश अवस्थी ने कहा कि मेरे लिए अधिवक्ताओं का हित में मान-सम्मान सर्वोपरि है इसके लिए मैं सतत संघर्षशील रहूँगा I
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के मान सम्मान हक व हित के मद्देनजर ही मैंने लखनऊ हाईकोर्ट के मुख्य स्थायी अधिवक्ता के पद से त्याग पत्र दे दिया। इससे बड़ा प्रमाण और मैं क्या दे सकता हूँ । उन्होंने जिलाबार के समस्त अधिवक्ता के साथ समस्त तहसील के अधिवक्ताओ से अनुरोध व आवाहन किया कि अपना सी०ओ०पी० फार्म अविलम्व भर कर जमा कर दें। बार के अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने उनका आभार ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर एडवोकेट दिनेश सिंह, रमाशंकर शुक्ल, पृथ्वीराज मिश्र, महेश शुक्ला राजकरन तिवारी, अनिल श्रीवास्तव , रमाशंकर तिवारी कृपाशंकर तिवारी ‘ रामचन्द्र मौर्य, राकेश शुक्ल , सन्तोष शुक्ल , अमित शुक्ल , गजराज शुक्ल सहित सैकडों अधिवक्ता उपस्थित रहे।