मंडलायुक्त ने निर्वाचन संबंधित दस्तावेजों का किया निरीक्षण
1 min read
REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने निर्वाचन संबंधित दस्तावेजों का निर्वाचन कार्यालय में आज निरीक्षण किया।यह कार्रवाई मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आज 6 नवंबर को की गई।
इस अवसर पर उन्होंने बीएलओ द्वारा किए कार्य रजिस्टर को देखा ।तहसील प्रशासन द्वारा निर्वाचन संबंधित दस्तावेजों को देखकर उन्होंने संतुष्टि प्रकट की।
मंडल आयुक्त के अनुसार अधिक से अधिक मतदाताओं को सूची में जोड़ना तथा इस कार्य को ध्यान पूर्वक करना है। मंडल आयुक्त ने बी एल ओ एवं सुपरवाइजर को कार्य के प्रति गंभीरता लाने का दिशा निर्देश दिया।
मतदाता सूची में युवाओं का नाम शामिल करने के लिए गांव में जागरूकता अभियान भी चलाए जाने का निर्देश दिया ।उन्होंने उप जिला अधिकारी जमानिया डॉ0 हर्षिता तिवारी को स्कूलों ,कॉलेज व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार, एसडीएम जमानिया डॉक्टर हर्षिता तिवारी, एसडीएम शिवराय, संजय यादव, एसडीएम न्यायिक जमानिया अभिषेक सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी जमानिया ,सुरेंद्र सिंह पटेल एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।