जिले की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
1 min read
LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
आज संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। आज तहसील अमेठी में कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 22 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 का निस्तारण किया गया, तहसील गौरीगंज में 21 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 03 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 51 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया I
शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, तहसीलदार अमेठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
अस्थाई गो आश्रय स्थल महमूदपुर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज तहसील अमेठी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत अस्थाई गो आश्रय स्थल महमूदपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंशों को भूसे के स्थान पर पराली खिलाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए केयरटेकर को कड़ी फटकार लगाई I
पंचायत सचिव संजय कुमार, ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी अंजनी यादव से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए एवं तत्काल पराली हटाकर गोवंशों को भूसा खिलाने को कहा साथ ही प्रति गोवंश प्रतिदिन 01 किलो पशु आहार खिलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गौशाला परिसर को बराबर कर उसकी साफ सफाई कराने एवं वृक्षारोपण करने के निर्देश संबंधित खंड विकास अधिकारी को दिए।
सहभागिता योजना अंतर्गत दुधारू गायों को पशुपालकों को उपलब्ध कराने को कहा साथ ही बताया कि सहभागिता योजना अंतर्गत पूर्व में दिए जा रहे प्रतिदिन ₹30 को बढ़ाकर शासन द्वारा अब प्रतिदिन ₹50 कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने रात में भी गौशाला में केयरटेकर को रुकने के निर्देश दिए, बीमार पशुओं के नियमित देखभाल एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, खंड विकास अधिकारी अमेठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।