AMETHI NEWS I
राज्य सड़क निधि से इन्हौंना-रुदौली मार्ग पर सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 35 करोड़ 1लाख रुपये की स्वीकृति के बाद शासन ने लोनिवि को मार्ग निर्माण के लिए 8.75 करोड़ की प्रथम किश्त जारी कर दी क्षेत्र वासियों के लिए राहत भरी खबर है।
विधायक सुरेश पासी के अथक प्रयास से क्षेत्र की बदहाल इन्हौंना-रुदौली(रेक्षघाट) तक बीस किलोमीटर लंबे मार्ग का सड़क निर्माण के दोबारा शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जगी है। राज्य सड़क निधि से इस मार्ग पर सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 35 करोड़ 01लाख रुपये की स्वीकृति के बाद शासन ने लोनिवि को मार्ग निर्माण के लिए 8.75 करोड़ की प्रथम किश्त जारी कर दी है।
इससे पहले बजट वापस हो जाने के कारण इस मार्ग के बनने की आस धूमिल पड़ गई थी। बदहाल पड़े इन्हौंना-रुदौली मार्ग निर्माण की मांग क्षेत्र की जनता लंबे समय से कर रही है। मार्ग निर्माण को लेकर लगातार धरने-प्रदर्शन हो रहे थे। विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बनाया था।
वर्ष 2019 में राज्य सड़क निधि से मार्ग निर्माण के लिए 18 करोड़ का बजट भी स्वीकृत हो गया था पर, सरकारी लेट-लतीफी और तकनीकी कारणों से यह बजट वापस हो गया था।लोगों के हितों को देखते हुए पूर्व राज्यमंत्री जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी काफी समय से अपने क्षेत्र की बदहाल इन्हौंना-रुदौली मार्ग निर्माण को लेकर लगातार प्रयासरत रहे।
उन्होंने इस सड़क निर्माण की मांग कई बार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री से मिलकर व सदन में प्रमुखता से उठाई। अब उनका प्रयास रंग लाता दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
विधायक सुरेश पासी ने बताया कि इस मार्ग के जल्द निर्माण की उम्मीद जग गई है। बताया कि राज्य सड़क निधि की ओर से इन्हौंना-रुदौली मार्ग के लिए नए सिरे से 35 करोड़ एक लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए इसमें से इसी वित्तीय वर्ष के लिए 8.75 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त भी जारी की जा चुकी है।
उन्होंने मार्ग के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव मंजूर किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग की दशा सुधरने से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी और इलाके के लोग अमेठी जनपद से सीधे जुड़ जाएंगे।
शासन के सचिव राजेश प्रताप सिंह की ओर से लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को इस बाबत पत्र भेजा गया है । इसमें मार्ग पर कार्य के लिए प्रथम किश्त में 8.75 करोड़ की धनराशि जारी करने की बात कही गई है।