मेरी माटी, मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन,शामिल हुए राज्यमंत्री
1 min readLOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के विकास खंड तिलोई द्वारा आयोजित व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा समन्वय स्थापित करके विकास खण्ड स्तरीय कलश यात्रा में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह (संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवम शिशु कल्याण विभाग), डॉ आराधना रॉज उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र अमेठी,ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह “मुन्ना”खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना,एडीओ पंचायत रजनीश भास्कर,जिला संयोजक राघवेन्द्र प्रताप सिंह एक साथ ब्लॉक पर कलश को लेकर गाजे बाजे के साथ पहुंचे और एक स्थान पर कलश को एकत्रित किया गया।
समस्त ग्राम पंचायतों के अमृत कलश से मिट्टी को मिलाकर उससे एक अमृत कलश जनपद स्तर पर भेजने के लिए तैयार किया गया,कलश को जनपद स्तर पर ले जाने हेतु राज्य मंत्री जी ने डा०आराधना राज उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र एवं विजय कुमार अस्थाना खंड विकास अधिकारी, को सौंपा I
एवं महेंद्र मिश्रा जिला पर्यटन कार्यक्रम में ब्लाक युवा कल्याण अधिकारी निधि श्रीवास्तव,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष सिंह,युवा मण्डल अध्यक्ष गिरिजेश सिंह एवं खन्ड विकास अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी गण व सम्मनित प्रधानगण,क्षेत्र पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे।