भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
1 min readअमेठी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में मना रही है जो कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर बापू की जयंती तक चलाया जाएगा। इसी कड़ी में सेवा पखवाड़ा के चौथे दिन अमेठी जनपद में जगह-जगह पर सार्वजनिक स्थल और धार्मिक स्थलों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।जिला अध्यक्ष अमेठी दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि सेवा पखवाडा के तहत जनपद में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु की कामना को लेकर सशक्त राष्ट्र निर्माण में आम जनमानस भी अपनी सहभागिता निभाते हुए देश के प्रधानमंत्री के इरादों को और उनके हौसलों को मजबूत करने के उद्देश्य से तथा एक भारत अखंड भारत के सपने को बल प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्र नव निर्माण के उद्देश्य से सेवा पखवाड़े के तहत अमेठी जनपद में विभिन्न आयोजन लगातार किए जा रहे हैं जो 2 अक्टूबर तक अनवरत चलते रहेंगे।
प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी मुसाफिरखाना के गुन्नौर स्थित नारद धाम में जिला मंत्री प्रभात शुक्ला एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला खरौना स्थित भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी देव प्रकाश पांडेय एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी हनुमानगढ़ी तिलोई में स्वच्छता अभियान में भाग लिया । इसी प्रकार से पूरे जनपद में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मंदिर महापुरुष की मूर्ति पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।चन्द्रमौलि सिंह ने बाबा चतुर्भुज धाम में कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाग लिया। जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा जिला महामंत्री केशव सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष उमा शंकर पांडे ने गौरीगंज स्थित मां दुर्गा भवानी मंदिर पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। जिला मंत्री अतुल सिंह एवं पूर्व प्रधान घनश्याम पांडेय ने कादूनाला स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
मुसाफिरखाना क्षेत्र के दादरा स्थित देवी हिंगलाज माता मंदिर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर व उसके आसपास साफ सफाई किया ।कार्यक्रम में जिला सह मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र शैलेंद्र सिंह अखिलेश पांडेय जयविंद सिंह देव नारायण यादव रघुवंश मिश्र सुनील श्रीवास्तव आदित्य लाल श्रीवास्तव अजय निषाद सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।