अब नहीं हंसाएंगे गजोधर भइया
1 min read
NEW DELHI, INDIA - DECEMBER 5, 2007: Comedian Raju Shrivastav during the interview in Hindustan Times House in New Delhi on December 5, 2007. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)
विजय कुमार यादव-
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भइया ने बुधवार की सुबह दिल्ली स्थित एम्स में आखिरी सांस ली।बीते अगस्त महीने में हार्ट अटैक के चलते राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।1993 से हास्य की दुनिया में बेताज बादशाह के रूप में उन्होंने कल्यान जी आनंद जी बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ देश व विदेश में काम किया है।
मशहूर कॉमेडियन सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जो राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भइया के नाम से हास्य की दुनिया में छाए रहे का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था ।पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव व माता सरस्वती श्रीवास्तव के गोद में पले बढे चर्चित हास्य कलाकार के तौर पर अपनी ख्याति अर्जित करने के साथ ही राजनीति के मैदान में भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे जहां उनके सपने उनकी अंतिम सांस तक आशा के अनुरूप परवान नहीं चढ़ पाए।भारत के प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव मुख्यत : आम आदमी और दैनिक दिन चर्या को लेकर छोटी छोटी घटनाओं पर व्यंग्य सुनाने में माहिर माने जाते थे।वे अपनी कुशल मिमिक्री के लिए भी आम आदमी के बीच जाने गए ।राजनेताओं से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ने वालों की आवाज सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते रहे हैं।उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली इस शो में अपने कमाल के बेहतरीन प्रदर्शन से देश के हर घर में लोगो की जुबां पर आ गए।2010 में अपने शो के दौरान उन्होंने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर मजाक किए थे जो काफी चर्चा में रहा ।हालांकि उन्हें इसके कारण पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए कि इस पर मजाक न करें।राजू श्रीवास्तव ने बिग बॉस 3 में भी भाग लिया बाद में उन्होंने कॉमेडी शो कॉमेडी का महामुकाबला में हिस्सा लेते हुए ख्याति अर्जित की ।2013 में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया।राजनीति के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए 2014 के लोक सभा के आम चुनावों से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।सपा ने राजू श्रीवास्तव को 2014 के लोक सभा निर्वाचन में कानपुर से मैदान में उतारा।लेकिन 11 मार्च 2014 को उन्होंने यह कहते हुए पार्टी का टिकट वापस कर दिया की उन्हे पार्टी की स्थानीय इकाई का पर्याप्त समर्थन नही मिल रहा है।जिसके बाद मार्च 2014 में उन्होंने भाजपा की नीतियों से सहमति जताते हुए पार्टी में शामिल हुए थे।जिसके बाद नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही उन्हें सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।राजनीति में उनकी महत्त्वाकांक्षाएं उनकी अंतिम सांस तक परवान नही चढ़ सकी।21 सितम्बर 2022 को दिल्ली के एम्स में उनके आखिरी सांस लेने की खबर से कलाकारों की दुनिया के साथ ही देश भर में शोक की लहर छा गई।