अनुसूचित जाति पात्रों को योजनाओं का मिले लाभ -डॉ अंजू बाला
1 min read
लखीमपुर खीरी । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली की सदस्य डॉ अंजू बाला अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी पहुंची, जहां डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन ने उनके जनपद आगमन पर स्वागत किया। सोमवार की सुबह आयोग की सदस्य डॉ. अंजू बाला निघासन पहुंची, जहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरण की सम्यक जानकारी प्राप्त की। परिजनों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्हें जरूर न्याय मिलेगा। इसके बाद आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया। बैठक से पूर्व आयोग की सदस्य ने अफसरों से उनका परिचय जाना। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. अंजू बाला ने बैंकों से कहा कि अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को मुद्रा लोन देने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए। आवास, शौचालय आदि योजनाओं का लाभ उनको मिलना चाहिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने विभागाध्यक्षों से कहा कि अनुसूचित जाति पात्रों को योजनाओं के लाभ से वंचित कतई न किया जाए। इसकी निगरानी करें। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रताड़ित अधिनियम के लंबित मामलों की रिपोर्ट पेश की। आयोग ने डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर से अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए संचालित राजकीय छात्रावास की संख्या व उनकी क्रियाशीलता जानी। उन्होंने एससी विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की प्रोग्रेस जानी।
बैठक के अंत में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन मिला है, उसका पूर्णतया अनुपालन किया जाएगा। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह, डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर, संयुक्त निदेशक अभियोजन, एलडीएम सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।…….