CRIME NEWS : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस !
1 min read
LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के खारा गांव में शुक्रवार शाम को करबला के निकट एक पेड़ से गांव निवासी एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची शिवरतनगंज पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शनिवार की सुबह पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
पेड़ से लटके शव की पहचान खारा गांव निवासी धीरज पुत्र हरदयाल के रूप में हुई।शुक्रवार शाम गांव से दूर बिलकुल वीरान स्थान पर गांव के किसी व्यक्ति ने पेड़ से लटका शव देखा तो उसने गांव के अन्य लोगों को बताया परंतु शव से इतनी बदबू आ रही थी कि कोई उसके नजदीक नहीं जा रहा था।
पेड़ से शव लटका होने की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्ट मार्टम की कार्यवाही शुरू की।शनिवार की सुबह शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।
पंद्रह दिन पूर्व परिवार को लेकर गया था दिल्ली
धीरज बीस दिन पूर्व दिल्ली गया था। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी धीरज अपनी पत्नी चुनमुन और एक वर्षीय पुत्री अनन्या को लेकर रोजी रोटी के लिए दिल्ली गया था। पत्नी चुनमुन के मुताबिक 24 सितंबर को धीरज बिना बताए दिल्ली से चला आया । 25 सितंबर को धीरज की बहन कामिनी को धीरज की पत्नी चुनमुन ने फोन किया कि कल से धीरज लापता हैं।
धीरज के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने की सूचना पर रिश्तेदारियों में पता लगाया जाने लगा लेकिन कहीं पता नहीं चला।परिजनों ने धीरज की पत्नी चुनमुन को परिजनों ने वापस बुला लिया गया और वह 29 सितंबर शुक्रवार को खारा गांव पहुंची।
29 सितंबर की शाम को सड़ी हुई हालत में गांव से बाहर पेड़ से लटका हुआ देखा गया।हरदयाल के दो लड़के थे एक की पहले ही मौत हो गई दूसरा जो बुढ़ापे का सहारा था।शुक्रवार उसका शव फांसी से लटका मिला।
आखिर धीरज दिल्ली से पंद्रह दिन में ही क्यों पत्नी और पुत्री को छोड़कर क्यों आया और यहां आकर मौत को गले लगाया।गांव में तरह तरह की चर्चाओं से अफवाहों का बाजार गर्म है।
मामले पर थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि युवक का शव पेड़ से लटका मिला है जिसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।मौत कैसे हुई यह पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चलेगा।