ऐसा क्या था कि पत्नी ने पति की करा दी हत्या !
1 min readREPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
पुलिस अधीक्षक आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनौरा तिराहा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 135/23 धारा 302/34/120 बी भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमन्चा .315 बोर चालू हालत में मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होण्डा साइन नम्बर यू पी 61 बी 2168 बरामद किया गया। जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 136/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गोविन्द यादव व मु०अ०सं० 137/23 धारा 3/25 आम्स एक्ट बनाम गामा बिन्द पंजीकृत किया गया । संकलित साक्ष्य के आधार पर मु0अ0स0 135/23 धारा 302/34/120 बी भादवि में संलिप्त महिला/अभियुक्ता को नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त ग्राम खुटवा थाना शादियाबाद वीरू यादव पुत्र रामनगीना यादव की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है ।
पत्नी ने पति की हत्या के बताये ये कारण
पूछताछ दौरान पूछताछ अभियुक्ता (मृतक की पत्नी) द्वारा बताया गया कि मैं वीरु नामक उपरोक्त युवक से प्रेम करती थी, मेरी शादी मृतक स्वतंत्र भारती से मेरीं मर्जी के खिलाफ हुई थी, लेकिन मैं अपने प्रेमी वीरू के साथ रहना चाहती थी ।
इसीलिए मैने अपने प्रेमी वीरू व उसके साथियों गोविन्द व गामा उपरोक्त के साथ मिलकर साजिश करके अपने पति स्वतंत्र भारती की गोली से मरवाकर हत्या करवा दी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम डिहिया थाना नंन्दगंज गोविन्द यादव पुत्र विनोद यादव उम्र करीब 24 वर्ष , गामा बिन्द पुत्र मेघनाद बिन्द निवासी हकीमपुर सोन्थी थाना नन्दगंज उम्र करीब 21 वर्ष , कंचन गिरी पत्नी स्व0 स्वतंत्र भारती निवासी ग्राम सिधौना थाना खानपुर उम्र करीब 25 वर्ष है ।
अभियुक्तों से हुई बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 02 अदद तमन्चा 315 बोर चालू हालत मय 02 अदद जिन्दा कारतूस एक मोटरसाइकिल होण्डा साइन नम्बर यूपी 61बी बी2168 बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में .स्वाट/सर्विलांस टीम ,.थाना खानपुर पुलिस टीम जनपद उपस्थित थे।