DOUBLE MURDER: प्रेमी ने प्रेमिका के बाबा की चाकू मारकर की हत्या, आक्रोशित परिवार ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट
1 min read
LOK REPORTER
AMBEDKAR NAGAR NEWS।
योगी सरकार में जहां एक तरफ रामराज कायम करने की बात होती है । वही हंसवर थाना क्षेत्र में रावण राज खुले आम चल रहा है । पुलिस प्रशासन पर जनता सवाल उठा रही है क्या कानून के हाथ बौने हो गए। जनता तो यही समझ रही थी कि कानून के हाथ बड़े लंबे हैं जो की मुजरिम कानून के हाथ से नहीं बचते हैं।
लेकिन यहां यह साबित हो रहा है कि कानून के हाथ बौने हो चुके हैं जनता का कहना है कि जिले की कमान संभालने वाले कप्तान से लग रहा है कि जिले की कमान नहीं संभाल पाएंगे हत्या की वारदातें बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
छात्रा की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि डबल मर्डर से जिले में हड़कंप मच गया। प्रेमी ने प्रेमिका के बाबा की हत्या कर दी वही परिजनों ने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
जिले में लगातार कानून व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल जिले में चहुं ओर होने लगीं हैं। घटना हंसवर थाना क्षेत्र के नोनहवा झाझवा गांव मंगलवार की रात की है। चर्चा है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर में गया हुआ था।
परिजनों के जागने के बाद प्रेमिका के बाबा समेत परिवार के अन्य लोगों के ऊपर प्रेमी ने चाकू से वार कर दिया , जिससे प्रेमिका के बाबा जहीर पुत्र गुलाम हुसैन की दर्दनाक मौत हो गई ।
वही हेलाल पुत्र जहीर 45 वर्ष, तहजीब पत्नी हेलाल 40 वर्ष इनकी पुत्री आयशा 18 वर्ष घायल हो गई। परिजनों ने प्रेमी हाशिम पुत्र अब्दुलहक 20 वर्ष को भी मौत के घाट उतार दिया। घायलों का इलाज जिलाचिकित्सालय मे चल रहा है।
लगभग पांच दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र में छात्रा का दुप्पटा खींचने का मामला सामने आया था, जिसमें मनचलों ने स्कूल से लौट रहीं छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था, छात्रा के सड़क पर गिरते ही पीछे से आए बाइक सवार ने रौद दिया था, जिससे छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई थी।