फार्मासिस्ट की लापरवाही से छात्रा की हुई मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
1 min read
REPORTER-PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
जिले के नगसर हॉल्ट थाना अंतर्गत एक छात्रा को फार्मासिस्ट ने गलत इंजेक्शन दे दिया। परिणाम स्वरुप छात्र की मौत हो गई ।जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर निवासीनी साधना पुत्री राजू राजभर उम्र लगभग 12 वर्ष को खुजली होने की वजह से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था।
इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट ने खुजली की दवा देने के बाद इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर बाद अचानक छात्र की हालत बिगड़ती चली गई। जब तक की उसके परिजन उसकी स्थिति समझते, तब तक उसे जिला अस्पताल ले जाते वहीं पर उसकी मौत हो गई।
इसकी जानकारी ज्योंही वहां लोगों को हुई उसी समय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और फार्मासिस्ट के विरुद्ध नगसर थाना के मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी सदर बाल घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन एवं लोगों के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा के अनुसार पीड़ित पिता के तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है ।