युवा एकता मंच के पदाधिकारियों का हुआ चयन,दानिश बने अध्यक्ष
1 min read
REPORTER -PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
जनपद के नगर पालिका मुहम्मदाबाद अंतर्गत वारसी कोल्ड स्टोरेज जफरपुरा पश्चिम के प्रांगण में हैदर अली की अध्यक्षता में युवाओं की एक बैठक बुलाई गई।
बैठक में क्षेत्र के युवाओं ने भाग लिया बैठक के अंतर्गत उपस्थित युवाओं में युवा एकता मंच के पदाधिकारी के चयन की प्रक्रिया आरंभ हुई। इसके अंतर्गत सर्वसम्मति से उपस्थित युवाओं ने युवा एकता मंच के निम्न पदाधिकारी का चुनाव किया ।
जिसमें दानिश राईनी -अध्यक्ष, सोनू कुरेशी -उपाध्यक्ष ,हैदर अली- महासचिव ,रियाज अहमद -नगर प्रभारी, जयकुमार पांडे(पत्रकार )-मीडिया प्रभारी, प्रदीप कुमार पांडे (पत्रकार)- मुख्य सलाहकार, अमित गुप्ता व शहादत अली- सचिव, संजय सागर, महताब अंसारी, तस्लीम राईनी- वार्ड अध्यक्ष ,सुनील सिंह यादव व अमन यादव को ग्राम अध्यक्ष घोषित किया गया ।
चयनित सदस्यों को उपस्थित नागरिकों ने बधाई दी तथा सभा अध्यक्ष ने उपस्थित सभी युवाओं का आभार प्रकट कर सभा का समापन किया।