सांसद प्रतिनिधि ने काशी किसान यात्रा को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
1 min read
अमेठी । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों को खेती-किसानी की नई तकनीकी के लिए काशी यात्रा पर भेज रही हैं। सांसद स्मृति ईरानी के निर्देशन में बाजार शुकुल से लगभग 50 किसानों का जत्था बस से काशी के लिए रवाना किया गया।
किसानों को तिलक लगाकर किया विदा
किसानों को तिलक लगाकर, लंच पैकेट देकर सांसद स्मृति इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी,जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह ने रवाना किया।भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि किसानों की तरक्की के लिए नई-नई तकनीकी जानकारी मिलेगी।
काशी में यात्रा पर गए किसानो को प्राकृतिक खेती,पशुपालन,मत्स्य पालन के साथ ही खेती किसानी की नई-नई तकनीकी का प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा। काशी में किसानों को साथ ही साथ भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन का सौभाग्य भी मिलेगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव,राकेश विक्रम सिंह , सुधांशु शुक्ला,चन्द्रमौलि सिंह, राकेश त्रिपाठी,राम प्रसाद डॉ प्रज्ञा बाजपेई, शिव नायक सिंह,विपिन वैश्य ,उपमा सरोज, मंडल प्रशांत शुभम शुक्ला, सुशील कुमार मिश्रा, रविंद्र सिंह, राजेश चौहान, जय सिंह, रमई मौजूद रहे ।
सांसद प्रतिनिधि ने मृतक के घर पहुंच कर व्यक्त की शोक संवेदना दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
शुकुल बाजार विकासखंड के काजी मर्दापुर गाँव में मृतक विनय कुमार पासी पुत्र स्व गंगाराम पासी के यहां पहुंचकर अमेठी सांसद स्मृति इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता एवं जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी तथा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने शोक संवेदना व्यक्ति की साथ-साथ हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही घायल अखिलेश समेत दो अन्य घायल का हाल-चाल लिया ।
बताते चलें कुछ दिन पूर्व महोना कस्बा में कुछ विशेष लोगों से विवाद के बाद काजीपुर निवासी विनय कुमार पासी अपने अन्य तीन साथी घायल हो गये थे।जिसमें विनय कुमार की मृत्यु हो गई थी।
उक्त घटनाक्रम को देखते हुए अमेठी सांसद के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने काजीपुर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ-साथ शुकुल बाजार थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए निष्पक्ष जांच करते हुए दोशियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।