शिक्षामित्रों ने स्मृति इरानी के कैंप कार्यालय तक निकाला तिरंगा यात्रा, प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
1 min readअमेठी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकाल कर अपनी समस्याओं से सम्बन्धित छः सूत्रीय ज्ञापन दिया। शिक्षा मित्रों ने नियमावली में संशोधन करके समायोजन के साथ समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की है।
शिक्षा मित्रों ने रविवार को गौरीगंज कस्बे से सांसद स्मृति ईरानी के कैम्प कार्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाली। कैम्प कार्यालय पर पहुंचने पर जैसे ही शिक्षा मित्रों ने नारे बाजी तेज की, पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।
पुलिस की सख्ती देख बड़ी संख्या में लोग वापस होने लगे। सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि कैम्प कार्यालय पर मौजूद नहीं थे। शिक्षामित्रों ने स्मृति ईरानी जिन्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
जब विजय गुप्ता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में बीजेपी जिला प्रवक्ता चंद्रमौलि सिंह को भेजा। लगभग शाम 4:30 बजे चंद्रमौलि सिंह कैम्प कार्यालय पहुंचे और शिक्षामित्रों से ज्ञापन प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय कनौजिया, उपाध्यक्ष विवेक तिवारी, महामंत्री राजमणि शर्मा के साथ प्रतिभा सिंह , राज कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।