BURNING TRAIN_____ ट्रेन के कोच में लगी आग में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 20 घायल
1 min read
मदुरै। देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन में लगी भीषण आग में 10 श्रद्धालुओं के जल कर मरने की खबर है I सभी उत्तर प्रदेश के निवासी बताये गये हैं I ये घटना सुबह सवा पांच की है I रेलवे के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब यात्री सिलेंडर पर खाना पकाने के दौरान हुई है I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताया है I
घटना का विवरण
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के एक प्राइवेट कोच में मदुरै स्टेशन के निकट शनिवार को भीषण आग लग गई। जिसमें 10 लोगों की जलकर मौत हो गई, वहीं 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए I
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, अग्निशमन और रेलवे के कर्मचारियों के बचाव दल ने ट्रेन को यात्रियों से खाली कराने के साथ-साथ आग पर काबू पाया। जिसमें करीब दो घंटे लगे I बचाव दल ने डिब्बे से जले हुए शवों को बाहर निकाला गया I घटना में मरे सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं I
शुरुआती जांच से पता चलता है कि कोच में सवार श्रद्धालुओं द्वारा सिलेंडर पर काफी बनाते हुए ये घटना हुई है I दक्षिण रेलवे ने सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है I
घटना पर यूपी सीएम योगी ने जताया गहरा दुख
शनिवार को सुबह मदुरई में हुई घटना में मारे गए सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश की रहने वाले थे I इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मदुरई में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं I
इस हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए इसका निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है I उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से प्रत्येक मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की I उन्होंने प्रमुख सचिव को निर्देश देते हुए घटना पर निगरानी रखने की बात कही है I मुख्यमंत्री ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन पर बात की है I
HELPLINE NUMBER
उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन भी खोल दी है I
1.1070 (टोल फ्री)
2.9454441081
3.9454441075