जीवन का अभिमान तिरंगा: डॉ फूलकली
1 min read

अमेठी I
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में “मेरी माटी मेरा देश” “मिट्टी को नमन वीरों का वंदन” कार्यक्रम के अन्तर्गत तिरंगा ध्वज फहराया गया साथ में तिरंगा गीत का गायन छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा किया गया ।
तत्पश्चात वीर शहीदों के जीवन गाथा को प्रस्तुत करने वाले एकल नाटक का मंचन किया गया । छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ फूलकली गुप्ता ने अपनी वीर रस की कविता सुनाकर धमनियों में रक्त का संचार बढ़ा दिया ।
आज़ादी का जाम चढ़ाकर चली आज़ादों की टोली,
यह त्योहार है रंगों का खून की खेलेंगे होली।
हटो फिरंगी दूर हटो अब फौलादी सीने से तुम,
वीर शिवाजी के वंशज हम वन्दे मातरम है बोली।
हम भारतीय हैं भारत माँ की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है । कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त छात्राओं सहित, डॉ ऋचा देवी, डॉ यशस्विनी भट्ट, कुमुद सिंह, डॉ रूबी सिंह, ममता कुमारी, अनीता यादव,विजय कुमार शुक्ल, राम नाथ मिश्र, रामबहादुर, प्रियांशु,राजेन्द्र,पवन,सुरेश सहित कुछ अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया।