क्या कारण था युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या !
1 min read
गाजीपुर। जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत आज तड़के सुबह लगभग 3 बजे फिरोजपुर रेलवे लाइन के पास एक विकसित युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।
घटना ग्राम अकबरपुर फिरोजपुर की है। आज तड़के सुबह लगभग 3 बजे बलिया से वाराणसी जा रही है ट्रेन के सामने कूदकर दीपक पांडेय पुत्र संजय पांडेय उम्र लगभग 26 वर्ष ने आत्महत्या कर ली। ट्रेन चालक ने इसकी सूचना यूसुफपुर स्टेशन मास्टर को दी ।
सूचना पाकर स्टेशन मास्टर ने स्थानीय कोतवाली को सूचित किया ।जहां सूचना पाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने सदल बल मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। इसके पश्चात उप निरीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।
सूचना पाकर मृतक के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। ग्राम प्रधान पति श्यामलाल ने पत्र प्रतिनिधि को बताया कि मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था ।वह कब घर से निकला इसका पता परिजनों को नहीं चला ।
पुलिस की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे । मृतक बलिया से वाराणसी जा रही ट्रेन के आगे कूद गया ।चालक ने इसकी सूचना यूसुफपुर स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली को दी ।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त करने के बाद पंचनामा कर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि युवक अविवाहित था।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पाण्डेय ( गाजीपुर, यूपी)