प्रेमिका ने प्रेमी संग रचाई शादी,परेशान करने पर दी आत्महत्या की धमकी, वीडियो वायरल
1 min read![](https://www.lokdastak.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_20230813-110411_Gallery-1024x590.jpg)
कहते हैं की प्रेम करने वाली किसी से डरते नहीं है, जो डरते हैं वह प्रेम नहीं करते हैं उत्तर प्रदेश के अयोध्या के ऐसे ही दो प्रेमी प्रेमिका कहानी सामने आ रही है जिन्होंने सामाजिक बंधन को तोड़कर दोनों एक दूसरे के हो गए और शादी रचाई I
उन्होंने एक वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि अगर उन्हें उनके परिवार और प्रशासन द्वारा परेशान किया गया तो आत्महत्या भी कर लेंगे I इसलिए उन्हें परेशान न किया जाए I
मिली जानकारी के अनुसार मामला जहाँ प्रतापगढ़ के एक युवक सूरज मौर्य का अयोध्या जिले के ग्राम मैस पुर थाना पूरा कलंदर क्षेत्र की युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था I घर वालों को जब मामले का पता चला तो वह गैर बिरादरी होने व सामाजिक सम्मान खोने के डर से प्रेमी युगल पर रिश्ता खत्म करने का दबाव बनाने लगे I
जिस पर सुनियोजित तरीके से प्रेमी जोड़ा घर से भाग निकला I जिस के बाद लड़की पक्ष के परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी, युवक व उसके प्रेमिका की खोजबीन जारी थी कि प्रेमी जोड़े द्वारा एक वीडियो जारी कर शादी करने का दावा किया गया है I
वीडियो मे युवती बताती है कि दोनों ने अपनी मर्जी से बिना जोर दबाव के शादी की है और दोनों प्रेमी अब पति- पत्नी के रूप मे बहुत खुश हैं I साथ ही वीडियो मे धमकी भी दी कि अगर उन्हे परेशान किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे और उसकी सारी जिम्मेदारी उनके परिजनों व प्रशासन की होगी I
वीडियो सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल है और लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है l फिलहाल इनकेे दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो जब सामनेेे आएगा तभी पता चल पाएगा I