विद्युत स्पर्शाघात से लाइनमैन की मौत
1 min read
गाजीपुर। जनपद के थाना भांवरकोल अंतर्गत कोटवा नारायणपुर पावर हाउस के लाइनमैन की विद्युत स्पर्शाघात से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोटवा नारायणपुर निवासी मोनू कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय श्रीपति कुशवाहा उम्र लगभग 34 वर्ष थाना भावर कोल अंतर्गत ग्राम मनिया में सुबह लगभग 6:30 बजे प्राथमिक विद्यालय के पास ट्रांसफार्मर का तार जोड़ रहा था।
बताते चलें कि कोटवा नारायणपुर का फिडर का कुछ विद्युत आपूर्ति भांवरकोल क्षेत्र में भी है। इसलिए लाइनमैन यहां काम करने आया था। अचानक विद्युत आपूर्ति संचालित होने से वह विद्युत की चपेट में आने के कारण बुरी तरह झुलस गया और घायल हो गया।
परिजनों को सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मुहम्मदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात भी परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गए। भांवरकोल थाना को इसकी जानकारी प्राप्त हुई।
मृतक का विवाह विगत 4 वर्ष पूर्व भदौरा ग्राम निवासीनी अनीता देवी के साथ हुआ था। मृतक को डेढ़ वर्ष की बच्ची भी है ।सूचना पाकर थाना भांवरकोल पुलिस जनपद पर पहुंची और विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)