मोदी सरकार की सबसे बड़ा झूठ और जुमला बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ -प्रदीप सिंघल
1 min read
अमेठी I
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मणिपुर हिंसा से प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने एवं इस हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए आज 22 जुलाई को केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज पर ‘उपवास’ कार्यक्रम में सैकड़ो कांग्रेस साथियों के साथ अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि
आज मणिपुर जल रहा है मणिपुर में खूंखार दरिंदों का झुंड कुकी आदिवासी लड़कियों को सरेआम नंगा घुमा रहे हैं, उनका गैंगरेप कर रहे हैं I
मणिपुर की इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश के दिल को झकझोर कर रख दिया है I दरिंदगी की तस्वीर ज़ब से सामने आईं है सभी देश वासियों का मन बेचैन है I कई सवाल लोगों के मन में है,कि हमारे घर मे भी बेटी है I दिल बैठा जा रहा है कि क्या होगा हमारे देश का क्या होगा हमारे देश की बेटियों का..?
ऐसे ही कायर अगर सत्ता पर क़ाबिज़ होंगे तो कुछ भी हो सकता है,
सुनियोजित षड्यंत्र के रास्ते भीड़तंत्र कुछ भी कर सकता है,
*पिछले दस सालों में भीड़ तंत्र का उत्साहवर्धन हुआ है।
मालायें पहनाई गई लड्डू बाटें गए है,भारत को तालीबान की तर्ज़ पर आगे बढ़ाया जा रहा है, इस देश की बेटियों का यह हाल अब देखा नहीं जा रहा है I
लेकिन हम तो भूल ही गए थे कि बिलकिस बानो के गैंगरेप के आरोपियों को रिहा कराने वाले मणिपुर में क्या इंसाफ करेंगे ? कार्रवाई के लिए वीडियो वायरल होने का इंतजार करने वाली सरकारें क्या बेटी बचाएंगी..? देश शर्मिंदा हैं कि इतना सब होने के बाद भी डबल इंजन की सरकार मणिपुर में चल रही है।
अब राष्ट्रपति का होना ना होना दोनो बराबर दर्शाता है I
प्रधानमंत्री केवल भाषण और रेडियो पर मन की बात बोलने के लिए और पूरा दिन महंगे महंगे सूट बदलने के लिए ही रखे गए हैं, उन्हे मन की बात और फैशन के करने से तनिक भी फुरसत नहीं।
अमेठी की सांसद झूठ की प्रतिमूर्ति महिला एवं बाल विकास मंत्री को तो दिन भर राहुल गांधी की कमियां गिनाने से फुर्सत नही है I
अब इस लोकतान्त्रिक देश में सिर्फ कुदरत से प्रार्थना है कि लावारिस मणिपुर को शक्ति दे ,बेटियों को बचा लें I
उपवास कार्यक्रम में पूर्व जिलाअध्यक्ष योगेंद्र मिश्र,महामंत्री/मीडिया प्रभारी अनिल सिंह, मनीषा अध्यक्ष नगर पालिका जायस, नरसिंह बहादुर सिंह,धर्मेंद्र शुक्ला,राम बरन कश्यप,मो. मतीन, राकेश मिश्र,सुनील सिंह,रजवाड़ी पासी,शत्रुहन सिंह,मो.रऊफ, अरविन्द चतुर्वेदी,किरन देवी, ममता पाण्डेय,धर्मराज बहेलिया,सर्वेश सिंह,कुलवंत सिंह,राम प्रसद गुप्ता, परमानंद पाण्डेय,ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,सुदर्शन पासी,विष्णु कांत मिश्र,राजू ओझा,सुमित तिवारी,शौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे I