शिक्षक ने गुरु- शिष्या के रिश्ते को किया शर्मसार, बीएसए ने किया सस्पेंड
1 min read
LOKDASTAK

अमेठी I
थाना मोहनगंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अलाईपुर में शिक्षारत छात्रा के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। छात्रा के अभिवावक ने विद्यालय पहुंचकर जब विरोध जताया तो वह भाग निकला।
अभिवावक की शिकायत पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,बीएसए,एसडीएम,बीईओ समेत अन्य कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभिवावकों का आक्रोश देखकर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया है।
थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अलाईपुर के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं के साथ आये दिन छेड़छाड़ की जाती रही। प्रधानाध्यापक की इस घिनौनी हरकत से तंग आकर बालिकाओं द्वारा जब विरोध जताया गया तो प्रधानाध्यापक ने छात्राओं का नाम स्कूल से काटने की धमकी देकर रौब गालिब करने लगा।
विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ शुक्रवार को प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की गई जिसे छात्रा के भाई ने देख लिया जो कि उसी विद्यालय में पढ़ता है।प्रधानाध्यापक की इस करतूत से उसने पड़ोसी गांव उत्तर पारा स्थित अपने घर पहुंचकर परिजनों को अवगत कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन आक्रोशित होकर विद्यालय पहुंचे और काफी देर तक हंगामा काटते हुये पूरे घटनाक्रम से आला अधिकारियों को दूरभाष से अवगत कराया। घटना की सूचना मिलते ही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी,उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह,प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी शोभनाथ यादव ने विद्यालय पहुंचकर अभिवावको को समझा बुझाकर शांत कराया।
विद्यालय में स्वयं को भीड़ से घिरता देख आरोपी शिक्षक भाग निकला। पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी प्रधानाध्यापक राम कृष्ण के खिलाफ छेड़खानी और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर लिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय अलाईपुर के प्रधानाध्यापक राम कृष्ण को निलम्बित कर दिया गया है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी शिक्षक की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है।