अध्यापक ने बेहरमी से छात्र को पीटा, मामला पहुंचा पुलिस तक
1 min read
बहराइच I नानपारा के कंप्यूटर मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल बाईपास शिवपुर रोड नानपारा मे पढ़ने वाले छात्र ने थाने पर तहरीर दीया तहरीर द्वारा बताया गया है कि मैं मनीष जयसवाल पुत्र रामनिवास जायसवाल निवासी शिवपुर रोड हकीम पुरवा नानपारा बहराइच का रहने वाला हूं I
08 जुलाई को करीब सुबह 10:00 बजे विपक्षी आसंतोष मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी गोड़ीयन टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ने जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहा था I उसने मुझे बिना गलती के लात घूंसा से मारा पीटा है ।
तथा मुझे दीवाल से लड़ा दिया है जब मैंने अपने पिताजी से बताया तो मेरे पिताजी विपक्षी पूछे तो विपक्षी ने मेरे पिताजी को धकेल दिया तथा मेरा गला दबाया था जो खरौच का निशान बना हुआ है। जांच करा कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें ।
रिपोर्ट-अब्दुल खाबरी (बहराइच, यूपी )