ज्योति मौर्या के साथ संबंधों पर हुए सवाल पर मनीष दुबे बोले_____ जबरदस्ती नहीं
1 min read
एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके सफाई कर्मी पति के बीच चल रहे विवादों के बीच सोशल मीडिया यह प्रकरण काफी चर्चित हो चला है I मीडिया भी ज्योति और उनके पद के बीच जिला कमांडेंट झांसी मनीष दुबे के भी पक्ष जानने के लिए की प्रतिक्रिया के इंतजार में है I
आखिरकार इस प्रकरण के बाद मनीष दुबे झांसी जिला मुख्यालय पर विभागीय मीटिंग करके वापस लौट रहे थे कि मीडिया ने उनको घेर लिया और उनसे ज्योति मौर्य को लेकर सवाल दागने शुरू कर दिए, जिससे मनीष दुबे झुंझला कर यह कहते दिखे कि जबरदस्ती नहीं और अपनी गाड़ी पर बैठ कर निकल गए I
वायरल वीडियो में पत्रकारों ने पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और मनीष दुबे का क्या है रिश्ता ? होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट झांसी में सवाल पर भड़के, बोले- जबरदस्ती नहीं I पीसीएस ज्योति मौर्य से रिश्तों पर होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे मीडिया के सवालों से बचते नजर आए I
मनीष दुबे एक विभागीय बैठक में हिस्सा लेने झांसी पहुंचे थे I पीसीएस ज्योति मौर्य प्रकरण में विवादों में चल रहे होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे मीटिंग के बाद जब मीडिया ने इस प्रकरण और उनके खिलाफ चल रही जांच के बारे में सवाल पूछा तो वह कैमरों से बचते नजर आये I
मनीष दुबे ने उनके खिलाफ चल रहे जांच से जुड़े सवालों पर पत्रकारों से कहा कि उनके साथ कोई जबरदस्ती न करें !