सैकड़ों लोग पहुंचे कोतवाली, अंबेडकर की तस्वीर से अभद्रता की शिकायत
1 min read 
                
मथुरा I जनपद की तहसील महावन के तैयापुर लक्ष्मी नगर जमुनापार क्षेत्र का मामला है डा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ की थी अभद्रता इसी को लेकर क्षेत्रवासियों की सैकड़ों की संख्या बाबा साहब अनुयायी पहुंचे थाना जमुनापार,आरोपी को गिरफ्तार करने की की मांग परंतु इलाका पुलिस के द्वारा उक्त मामले को सीरियस नहीं लिया गया I बल्कि थाना जमुना पार पुलिस बड़ी भूल कर रही है I
चलो कुछ वर्ष पीछे जाते हैं उत्तर प्रदेश में तत्कालीन समाजवादी पार्टी का शासन था लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिमा को खंडित किया गया था I इसकी सूचना विभिन्न सूत्रों लक्ष्मी नगर क्षेत्र वासियों को हुई थी इसके तत्पश्चात कुछ ही घंटों में थाना जमुनापार क्षेत्र में बड़ा बवाल हुआ था, आगजनी हुई थी I हजारों की संख्या में यात्री परेशान रहे थे, क्योंकि लक्ष्मी नगर क्षेत्र एससी बहुल क्षेत्र है तथा उनकी भावनाओं को अगर कोई ठेस पहुंचाता है कब अपना रूद्र रूप ले यह किसी को नहीं मालूम I
उक्त मामला भी ऐसा ही है मंगलवार को सुबह सैकड़ों की संख्या में थाना जमुनापार पर पहुंचे युवक-युवतियों एवं डॉ आंबेडकर अनुयायियों द्वारा थाना जमुनापार में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि तैयापुर निवासी एक युवक ने बाबा साहब की तस्वीर को पैरों से कुचल कर उनके बारे में अभद्र टिप्पणी कर गाली गलौज की है। भंते सत्य प्रिय ने कहा कि गांव में सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ था I कार्यक्रम समापन के बाद जब टेंट का सामान गाड़ी में लाद रहे थे।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर दो से पार्षद पद प्रत्याशी सोनू शर्मा पार्षद का चुनाव हार गए हैं I उसी से चिढ़कर किया है I आए दिन सोशल मीडिया पर भी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनू शर्मा उर्फ शीतल शर्मा व उसके मामा बंटी के खिलाफ तहरीर दी है।
तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ डॉ. अम्बेडकर अधिकार मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,मेराज अली,भन्ते सत्यप्रिय,पवन बसपा कार्यकर्ता ,दीपक आजाद एडवोकेट, हेमेंद्र कुमार भीम आर्मी,छोटू मिस्त्री,रविकांत पार्षद प्रतिनिधि, प्यारेलाल बाबू जी,एस पी सिंह मास्टर, मुख्तियार सिंह बसपा कार्यकर्ता एवं दर्जनों भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जमुनापार पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी……
सदर थाना जमुनापार में कपिल सोनी द्वारा तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि बाबा साहेब की तस्वीर को तोड़कर अभद्र टिप्पणी की गई है इसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की माने तो अभी तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है I

 
                         
                                 
                                 
                                 
                            