नेहरू युवा केंद्र अमेठी के द्वारा मिशन लाइफ के अन्तर्गत मिलेट मेले का आयोजन
1 min read

अमेठी I
नेहरू युवा केन्द्र अमेठी ने मिशन जीवन के अंतर्गत पर्यावरण के लिए अनुकूल जीवन शैली विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया।आयोजन विकास खंड बहादुरपुर अमेठी के ग्राम सभा रत्ना तालाब अमृत सरोवर, ग्राम पंचायत रामपुर जमालपुर में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह जी ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया I
उसके बाद सभी आये हुए अथितियों ने स्वामी विवेकानंद के मुर्ति पर माल्यार्पण किया I तत्पश्चात आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अमृत सरोवर में पौधरोपण किया गया । जिला विकास अधिकारी ने आये होए सभी जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को संबोधित किया जिसमें मोटे अनाज के बारे में चर्चा किया कि जो भी अनाज पहले होता वह सबसे पहले पाचन की क्रिया करते है ।
उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने सभी लोगो का अभिवादन करते हुए मिलेट मेले के बारे में बताया ,सहायक पंचायत अधिकारी अनिल सिंह ने मंच का संचालन करते हुए अपने प्रधानों की सहराना की और एक अच्छे मॉडल गांव के बारे में भी बताया I
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन पर 6 विभागों से दुकाने भी लगाई गई जिसमें बाल विकास परियोजना से मिथिलेश कुमारी,कृषि विभाग से डॉ वीकेश यादव, कीर्ति महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रेनू मुस्कान पाटेल ,वन विभाग तिलोई से घिराहु गौतम,सोसायटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एंड ह्यूमैनिटी लालमणि कश्यप जी ले स्टाल लगाया I
इस मौके पर पूर्व प्रमुख रमेश कुमार सिंह ग्राम प्रधान जमालपुर रामपुर देशराज भारती, प्रधान पीठि मनोज कुमार, प्रधान पूरे वादेराय राम किशुन, प्रधान सैवसी भारत लाल ,प्रधान तरौना राम मिथुन उपस्थिति रही सभी जिला विकास अधिकारी ने मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मेले में आस पास की बहुत से ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।तधा बच्चों ने मेले में चने सत्तू गुड लइया एवं भेल पूरी का आनंद उठाया । कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राघवेंद्र प्रताप सिंह , राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास शुक्ल,आकाश,दीपशिखा मौर्य, अजय तिलोई की उपस्थिति सराहनीय रही।