Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार राज बहादुर सिंह का निधन .. सीएम योगी ने जताया शोक

1 min read
Spread the love

लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश के जाने माने पत्रकार एवं हिन्दी दैनिक पायनियर के वरिष्ठ संवाददाता राजबहादुर सिंह के निधन की सूचना मिलने पर प्रदेश के पत्रकारों में शोक की लहर फैल गई I मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजबहादुर जी के निधन पर शोक प्रकट किया है और परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है I मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने भी श्री सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है I

वहीं अमेठी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष ललित सिंह ,तारकेश्वर मिश्रा, दिलीप सिंह, अर्जुन सिंह भदौरिया, आशीष त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव, अर्जुन शुक्ला, नीरज सिंह, पवन तिवारी, बद्रीपाल सिंह, अमरीश मिश्रा, के0के0 मिश्रा, विजय यादव, दिनेश मिश्रा, राजेश सिंह, रजनीश सिंह, हंसराज सिंह, हरिप्रसाद यादव, रिंकू सिंह, बृजेश यादव आदि ने शोक व्यक्त करते हुए, श्रद्धांजलि दी है और पत्रकारिता जगत के लिए राजबहादुर सिंह के निधन होना एक बड़ी क्षति बताया I

 

वहीं भारतीय रेडियो श्रोता संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने शोक जताया है। राजबहादुर सिंह के असामयिक निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्री सिंह के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक निर्भीक और ईमानदार पत्रकार खो दिया है।गौर तलब है कि बीते तीन दिनों से राज बहादुर सिंह पीजीआई लखनऊ में भर्ती थे।जहां गुरुवार अपरान्ह उन्होंने अंतिम सांस ली। लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार संजीव मिश्र ने स्मरण साझा करते हुए लिखा कि आज दोपहर में Raj Bahadur Singh जी के निधन का समाचार मिला। तब से मन आहत है।

हम लखनऊ जागरण में साथ-साथ काम करते थे। मुझे घर नहीं मिल रहा था, तो राजबहादुर जी ने चौक स्थित अपने घर में रहने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद जब तक लखनऊ में रहा उन्होंने अभिभावक की तरह स्नेह बनाए रखा। वे शाही जिंदगी जीने वाले व्यक्ति थे।

खबरों की जोरदार व जबर्दस्त समझ… प्रदेश की राजनीति पर गहरी पकड़ और स्मरणशक्ति तो लाजवाब… आप उनसे पिछले कई दशक के लोकसभा व विधानसभा चुनावों की चर्चा कर लीजिए, सबके आंकड़े उन्हें मानो कंठस्थ थे। ऐसे श्रेष्ठ पत्रकार का जाना दुखद व असहनीय है… लखनऊ की पत्रकारिता ने अपना बड़ा स्तंभ खोया है… प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

सत्यवीर सिंह ने सोशल साइट्स पर लिखा है कि दुःखद खबर। पत्रकार राज बहादुर सिंह का 55 वर्ष की आयु में एसजीपीजीआई में मल्टी ऑर्गन फेल्योर से निधन। राजबहादुर कुशल राजनीतिक पकड़ रखने वाले अनुभवी पत्रकार थे। वह अपने पीछे पत्नी मधु और दो पुत्र अविरल राज सिंह और अविजीत राज सिंह को छोड़ गए हैं।

लोक दस्तक की ओर से ….विनम्र श्रद्धांजलि…

नीरज सिंह ( प्रधान सम्पादक)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »