शादी की खुशी शोक में बदली, बिना गाजे-बाजे के दूल्हा दुल्हन ने लिया फेरा
1 min read

अमेठी। उप्र के अमेठी जिले में खंड विकास अधिकारी कार्यालय भेंटुआ में तैनात वरिष्ठ लेखाकार सुरेंद्र कुमार यादव का सोमवार को दोपहर हृदय गति रुकने से मौत हो गई है । मौत की सूचना मिलने पर ब्लॉक मुख्यालय के साथ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शोक का माहौल छा गया।
लेखाकार की मौत की सूचना पर जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह और खंड विकास अधिकारी हरीश्चंद्र सिंह नगर में स्थित उनके आवास पर पहुंचकर गहरी शोक संवेदना जताई। ब्लॉक कर्मियों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की। मृतक वरिष्ठ लेखाकार के बड़े पुत्र विमल कुमार यादव कम्पोजिट विद्यालय हारीपुर भेंटुआ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं।
छोटा बेटा मनीष ब्लॉक मुख्यालय पर ही तकनीकी सहायक के पद पर तैनात है। शिक्षक के पिता के निधन पर बीईओ डा संतोष कुमार यादव, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मृतक के बेटे विमल कुमार यादव ने बताया कि मेरे चाचा की लड़की की सोमवार को ही सुन्दरपुर गांव में बारात आ रही थी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी।
घर के लोग गांव जानें के लिए तैयार हो रहे थे। इसी बीच दोपहर 12:30 बजे अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर चाचा की मौत की सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। शादी की खुशी शोक में बदल गई, शाम को बिना गाजे-बाजे की गांव बारात पहुंची और दूल्हा दुल्हन फेरे लिए।