सम्पादक राजेश सिंह के बड़े भाई समाजसेवी उपेंद्र कुमार सिंह का निधन
1 min readलोक दस्तक समाचार पत्र लखनऊ संस्करण के संपादक राजेश कुमार सिंह के बड़े भाई उपेंद्र कुमार सिंह(53) का हृदय गति रुकने से शनिवार को निधन हो गया I इस दुखद घड़ी में लोग दस्तक परिवार संपादक जी के साथ है, शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।
उपेंद्र कुमार सिंह समाज सेवा से जुड़े हुए व्यक्ति थे I सुल्तानपुर अमेठी संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संरक्षक इसके साथ ही इंटर कॉलेज जगदीशपुर अमेठी के संरक्षक के रूप में दायित्व का निर्वहन कर रहे थे I उनका परिवार आजादी से ही देश की सेवा के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र से भी जुड़ा है I
आज भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के समस्याओं को लेकर यह लोग सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों को शासन प्रशासन से लेकर हर प्रकार से सहयोग में जुटे हुए हैं I उपेंद्र कुमार सिंह के निधन से उत्तराधिकार सेनानी आंदोलन को भी बड़ा झटका लगा है I जिससे उत्तराधिकार सेनानी परिवार में भी शोक की लहर है, उन्होंने एक संघर्षशील साथी खो दिया है I
बताते चलें कि उपेंद्र कुमार सिंह एवं लोक दस्तक संपादक राजेश कुमार सिंह विधानसभा गौरीगंज (गौरा- जामों) के प्रथम विधायक स्वर्गीय बाबू गुरु प्रसाद सिंह के पात्र हैं I जिन्होंने आजादी में स्वतन्त्रता आंदोलन में भाग लिया था I
घटना की जानकारी देते हुए संपादक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह 9:00 बजे इन्हें हार्ट अटैक आया, इन्हें अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया I इनका अन्तिम संस्कार 21 मई दिन रविवार को सुबह 08 बजे पैतृक निवास दतनपुर रिछौरा कटारी जामो अमेठी में किया गया है। इस अवसर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे I