थाने और तहसील के चक्कर लगाता रहा दिव्यांग,दबंग ने जोत लिया खेत
1 min read

अमेठी।
सत्ताइस साल पूर्व पट्टे में दिव्यांग को मिली जमीन दबंग ने जोत ली।पीड़ित दिव्यांग थाने और तहसील के चक्कर लगा रहा है।पीड़ित उपजिलाधिकारी और थाने में लिखित शिकायत दी है लेकिन पीड़ित को न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है। मामला शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के रतवालिया मैंझार का है।जहां पर निवास करने वाले पैरों से दिव्यांग और दलित बिरादरी के हौसला पासी को वर्ष 1997 में भूमिहीन के तौर पर कृषि कार्य हेतु एक बीघे जमीन का पट्टा मिला था।
लेकिन दिव्यांग होने के चलते हौंसला को उक्त भूमि को खेती योग्य बनाने में समय लगा बताते हैं कि इसी बीच गांव के एक दबंग प्यारेलाल ने उस दिव्यांग की जमीन पर कब्जा कर लिया।दिव्यांग पट्टेदार को तहसील से लेकर जिले की अदालत के चक्कर लगाने के बाद दस वर्ष पूर्व तत्कालीन उपजिलाधिकारी सुनील त्रिवेदी ने दिव्यांग पर रहम खाते हुए कब्जा दखल दिला दिया।तब से पट्टेदार का कब्जा बरकरार था। 16 मई को पुनः दबंग राम प्यारे ने दिव्यांग हौसला का खेत जोतवा लिया।
बताते चलें कि अभिलेखों में हौसला की भूमि अब संक्रमणिय भूमिधर के तौर पर दर्ज है।पीड़ित हौसला ने उपजिलाधिकारी और थाने में अपनी फरियाद लगाई है लेकिन किसी भी स्तर से कोई कार्यवाही नहीं हुई है।उधर मामले पर उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल मानस शुक्ल को मामले की जांच सौंपी गई है।रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।