Vedio Viral…सपा विधायक व बीजेपी नेता के मारपीट का वीडियो वायरल
1 min read

अमेठी ।नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को होने वाले मतदान को सियासी घमासान जारी है।आरोप प्रत्यारोप के बीच धनबल के साथ ही बाहुबल के खेल भी जमकर शुरू हो गया।आरोप प्रत्यारोप के बीच गौरीगंज कोतवाली परिसर के अंदर भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति व भाजपा नेता दीपक सिंह व स्थानीय सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के बीच गाली गलौज व मारपीट होने की सूचना के बाद गौरीगंज मुख्यालय पर सरगर्मी बढ़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े आठ बजे से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर अपने छोटे भाई के ड्राइवर व अन्य कार्यकर्ताओं को अगवा करने व मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा नहीं दर्ज होने पर धरने पर बैठ गए हैं।
बीती रात से ही सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह कोतवाली में ही धरना दे रहे हैं।वही बुधवार की दोपहर करीब में भाजपा नेता दीपक सिंह अपनी फार्च्यूनर से कोतवाली परिसर में दाखिल हुए ।जहां पुलिस की मौजूदगी में भाजपा नेता दीपक सिंह व सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के मध्य अचानक से मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने के बाद माहौल एकदम से गरम हो गया है।किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
गौरतलब रहे कि गौरीगंज नगर पालिका के चुनाव में भाजपा कांग्रेस बसपा के प्रत्याशी के साथ ही स्थानीय विधायक के करीबी केडी सरोज की पत्नी तारा देवी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।