दुर्लभ प्रजाति हिरण का शव मिलने से हड़कंप
1 min read

अमेठी जिले के जामों थाना क्षेत्र के भीमगढ़ के पास मृत अवस्था में एक दुर्लभ प्रजाति हिरण का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस विभाग व वन विभाग के लोगों को दिया I सूचना मिलने पर दोनों विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे I
वन विभाग के दरोगा उत्कर्ष तिवारी और बीट प्रभारी पारसनाथ द्विवेदी ने औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय जामो को भेजा जहां अधीक्षक उमाकांत सिंह ने हिरण के शव का पोस्टमार्टम किया
फिलहाल इस क्षेत्र में हिरण कैसे आया यह जानकारी नहीं मिल पा रही है लोगों का मानना है कि किसी जंगली क्षेत्र से भटक कर यह यहां पहुंचा हिरण के पीछे का कुछ भाग नोचा गया था जिससे ऐसा लगता है कि जंगल से भटक कर आए इस हिरण को कुत्तों ने क्षति पहुंचाया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई