स्मृति की पहल पर बहुचर्चित इसौली-पारा व कादूनाला-थौरी मार्ग का होगा पुनर्निर्माण
1 min read
अमेठी I केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी ने की पहल पर इसौली-पारा व कादूनाला- थौरी मार्ग का पुनर्निर्माण 664.59 लाख की लागत से होगा। शासन ने 332.29 लाख रुपये दोनों सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए जारी कर दिए हैं।
लंबे समय से इन सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग उठ रही थी।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति की मांग पर प्रदेश सरकार ने 5.65 किमी मुसाफिरखाना इसौली-पारा मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 318.98 लाख रुपये की की कार्ययोजना बनाई है।
शासन ने इस सड़क के निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 159.49 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। 9.15 किमी लंबा कादूनाला- थौरी मार्ग का पुनर्निर्माण 345.61 लाख रुपये की लागत से होगा। शासन ने इसके लिए भी 172.80 लाख रुपये का बजट अवमुक्त किया है।
दीदी स्मृति इन दोनों सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए प्रयासरत थी। दोनों सड़कों का पुनर्निर्माण हो जाने से मुसाफिरखाना तहसील के लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। इन बहुचर्चित सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भी सड़क से सदन तक ऐड़ी चोटी लगाया था I