Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर गरमाई राजनीति

1 min read
Spread the love

अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर होते ही देश के सेक्युलरिज्म राजनीति में भी गर्मी दिखने लगे I सोशल मीडिया पर बयानबाजी शुरू हो गई I जिन नेताओ के सबसे पहले प्रतिक्रियाएं आईं उसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएम (Dipty CM) केशव प्रसाद मौर्य की जिन्होंने एनकाउंटर की सही ठहराया और पुलिस टीम को बधाई दी है I

वहीं विपक्ष के नेताओं ने एनकाउंटर (ENCOUNTAR) पर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर जोरदार हमला बोला है I जिसमें अखिलेश यादव, मायावती, और असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं I उधर कोर्ट ने माफिया अतीक (ATEEK) और अशरफ की 14 दिन के लिए रिमांड स्वीकृत कर ली है I

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त एवं उसका शूटर साथी पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए I मिली जानकारी के अनुसार असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ (UPSTF) टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए I दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे, और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था I

इनके पास से विदेश निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुआ है I अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ (STF) की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे I टीम में दो डिप्टी एसपी, दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे I

माफिया अतीक और अशरफ की 14 दिन के लिए रिमांड स्वीकृत

उमेश पाल हत्याकांड प्रकरण में अतीक(ATEEK) और उसके भाई अशरफ को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी रिमांड की मांग रखी और कोर्ट ने 14 दिन के लिए इसकी स्वीकृति दे दी। कस्टडी रिमांड के दौरान जेल में बंद रहते हुए शूटरों के साथ इंटरनेट कालिंग ( INTERNET CALLING) के जरिए किस तरह उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग की, इसके बारे में दोनों से पूछताछ करेगी। इस मामले में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम तो पुलिस मुठभेड़ में गुरुवार को झांसी में ढेर कर दिए गए, मगर गुड्डू बमबाज सहित अन्य शूटरों के बारे में भी अहम जानकारी जुटाएगी, ताकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर सके।

असदुद्दीन ओवैसी … (ASUDDEEN OWAISI)

जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मरोगे क्या बीजेपी वालों, नहीं करोगे क्योंकि मज़हब के नाम पर एनकाउंटर करते हो I

अखिलेश यादव…..(AKHILESH YADAV)

“झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।”

एनकाउंटर पर मायावती (MAYWATI) का आया ट्वीट

प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »