अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर समारोह पूर्वक बाबा साहब की जयंती
1 min read

अमेठी I
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पूर्व संध्या पर समारोह पूर्वक मनाई गई,जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या/जिला आयुक्त गाइड डॉ फूलकली गुप्ता ने किया, समारोह का प्रारम्भ अम्बेडकर जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर रोली टीका करके किया गया I
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएंँ शामिल रहीं I जिसमें निबंध में प्रथम स्थान आयुषी अग्रहरि, द्वितीय स्थान दीक्षा, तृतीय महक तथा भाषण में नन्दनी,लक्ष्मी, ख़ुशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं, साथ ही अम्बेडकर जी के जीवन चरित और कृतित्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ फूलकली ने कहा कि संविधान निर्माता अम्बेडकर जी ने सामाजिक न्याय और समता को स्थापित करने हेतु अपनी सामर्थ्य लगा दिया और उनके रहते ही उसके परिणाम दिखने लगे थे, उनके विचार हर काल एवं परिस्थिति में प्रासंगिक रहेंगे।
कार्यक्रम में डॉ ऋचा देवी, कुमुद सिंह, ममता कुमारी, अनीता यादव, डॉ रूबी सिंह, डॉ यशस्विनी भट्ट, प्रियांशु, राजेन्द्र, रामबहादुर सहित अनेकों अभिभावकों और सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया।