इंडियन आइडियल-13 के अयोध्या वासी ऋषि सिंह बने विजेता
1 min read

Sony TV पर चर्चित सिंगिंग कार्यक्रम इंडियन आइडियल सीजन 13 के लंबे समय बाद समापन हुआ I सिंगिंग की इस प्रतियोगिता में अयोध्या के ऋषि सिंह ने बाजी मारते हुए विजेता बने I
जब कि दूसरे स्थान पर कोलकात्ता की देवोसिता चक्रवर्ती रही I चिराग कोतवाल को तीसरा स्थान मिला I विजेता ऋषि सिंह को इनाम के तौर पर 25 लाख नगद और मारुति की ब्रीजा कार मिला I
सोनी टीवी पर पॉपुलर सिंगिंग प्रोग्राम इंडियन आइडियल सीजन 13 के ग्रैंड फिनाले में 06 चिराग कोतवाल, शिवम सिंह, सोनाक्षी कर, विदिता ,ऋषि, देवोसिता चक्रवर्ती ने अपनी जगह बना कर भागीदारी सुनिश्चित किया I
जिसमेंं अयोध्या के ऋषि सिंह इंडियन आईडल सीजन 13 की ट्राफी के विजेता चुने गए I