सरिया सहित ट्रेलर की लूट का खुलासा,07 लुटेरे गिरफ्तार
1 min read

अमेठी।सरिया लाद कर पीलीभीत जा रहे ट्रेलर को चार पहिया वाहन सवार बदमाशों द्वारा चालक को अगवाकर हुई ट्रेलर सहित सरिया की लूट के मामले में पुलिस टीम ने लूटे गए माल़ घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन व अवैध तमंचा सहित सात बदमाशो को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया ।घटना के प्रकाश में आने के बाद एसपी डा इला मारन जी ने पुलिस की अलग अलग टीमें गठित करते हुए घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे ।गुरुवार को एसपी डा इला मारन जी व एएसपी हरेंद्र कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम की सराहना करते हुए खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की।
गत रविवार की देर शाम रूंगटा माइन्स लिमिटेड झारखंड से ट्रेलर पर सरिया लाद कर फोरलेन हाईवे से पीलीभीत जा रहा था।चालक ने क्षेत्र के तिवारी ढाबा पर खाना खाने के बाद हाईवे से जा रहा था कि हाईवे पर ही इनोवा सवार बदमाशों ने चालक को अगवाकर करते हुए सरिया लदी ट्रक को लूट कर फरार हो गए थे।बदमाशो के चंगुल से छूटने के बाद चालक सुनील सिंह निवासी जमशेदपुर झारखंड ने पुलिस को घटना की सूचना दी ।चालक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ इला मारन जी ने पुलिस की अलग अलग टीमें गठित करते हुए जल्द ही खुलासे के निर्देश दिए।गुरुवार को एसपी कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसपी डा इला मारन जी ने बताया कि मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह इंस्पेक्टर हंसराज कुशवाहा स्वाट टीम प्रभारी धीरेंद्र वर्मा व सर्विलांस सेल प्रभारी उमेश कुमार मिश्र की टीम ने प्रकरण की छानबीन के दौरान घटना में शामिल बदमाशो को सुरागरसी के माध्यम से क्षेत्र थौरी चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देख अढन पुर मार्ग की तरफ भाग रहे इनोवा कार सवार बदमाशों को भवानी बगिया तिराहा से गिरफ्तार किया ।
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान दिनेश तिवारी पुत्र जगराम तिवारी निवासी ग्राम रघुवीरपुर कोतवाली बीकापुर अयोध्या दीपक यादव उर्फ महाकाल पुत्र पारस नाथ यादव निवासी कुढ़ा केशवपुर कोतवाली अयोध्या चंदन यादव पुत्र शिव करन निवासी जयसिंहपुर कोतवाली अयोध्या व जीवन कुमार पुत्र अलाने निवासी ग्राम चांदपुर हरिवंश थाना पूरा कलंदर अयोध्या के रूप में हुई ।पुलिस की तलाशी के दौरान चंदन के कब्जे से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया ।
पुलिस की पूंछतांछ में अभियुक्तों ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड दिनेश तिवारी को बताया ।बदमाशो ने पुलिस को बताया कि वे लोग चालक को अपनी गाड़ी में बिठाते हुए ट्रेलर को सौरभ तिवारी उर्फ प्रद्युम्न तिवारी पुत्र विपनेश तिवारी निवासी ग्राम रामगढ़वा कोछा बाजार बीकापुर अयोध्या ज्ञान सिंह उर्फ शुभम सिंह पुत्र शंभूनाथ सिंह निवासी ग्राम फतेह नूरपुर थाना हंसवर अंबेडकरनगर व कमलेश यादव पुत्र ब्रह्मदीन यादव निवासी खजुरहट थाना बीकापुर अयोध्या को ट्रेलर लेकर लखनऊ की ओर भेज दिया। सरिया लदे ट्रेलर को चौबीसी में रोककर निगरानी में रखा।
पुलिस गिरफ्त में आए चारो बदमाशो को लेकर पुलिस टीम ने चौबीसी स्थित टोरेंट सीएनजी पंप के पास से पहुंचकर ग्राहक का इंतजार कर रहे फोर्ड फिगो सवार दो व ट्रेलर पर सवार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।जिनके कब्जे से एक फिगो कार व सरिया सहित ट्रेलर बरामद किया ।पुलिस अधीक्षक डॉ इला मारन जी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए 25 हजार रुपए पुरुस्कार देने की घोषणा की ।