नोडल अधिकारी को गो आश्रय स्थल में मिली खामियां
1 min read

अमेठी I
क्षेत्र की ग्राम पंचायत चेतरा बुजुर्ग स्थित गौशाला का बुधवार को जनपद की नोडल अधिकारी एव सूडा की निदेशक ने निरीक्षण किया।नोडल अधिकारी को गौशाला के निरीक्षण में तमाम खामियां मिली जिस पर उन्होंने मातहतों को कड़ी फटकार लगाते हुये नाराजगी जाहिर की है। नोडल अधिकारी यशु रुस्तगी बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा और उपजिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह के साथ पशु आश्रय स्थल चेतरा बुजुर्ग पहुंची। पशु आश्रय स्थल के मवेशियों के स्वास्थ्य चिंता जाहिर की। प्रांगण में मनरेगा योजना से खोदवाया गया तालाब सूखा होने पर पानी भरवाने का निर्देश दिया है।
नोडल अधिकारी जब मवेशियों की चरही की ओर पहुंची तो मवेशी सूखा पुआल फांकते नजर आये मवेशियों की चरही में हरा चारा व पशु आहार दूर दूर तक नजर नही आया जिस पर उन्होंने मातहतों के पेंच कसे। नोडल अधिकारी यशु रुस्तगी ने पशु आश्रय स्थल का पशु गणना रजिस्टर, मृतक रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर, केयर टेकर उपस्थित पंजिका के साथ ही सुपुर्दगी रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया। स्टाक रजिस्टर के पन्ने फटे होने पर नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव को खरी खोटी सुनाई।
बताते चलें कि पशु आश्रय स्थल में एक सौ अट्ठावन पशुओं में कई मवेशियों की हालत कमजोर होने पर चिकित्सक से पूंछतांछ करते हुये खानपान पर विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया है। नोडल अधिकारी ने सुपुर्द किये गये छियालिस पशुओं में कई मवेशियों की असमय मौत पर अफसोस जताया और चिकित्सक को सुपुर्द किये गये पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने की बात कही है। नोडल अधिकारी ने विनीता को सुपुर्द किये गये पशु की दो महीने और हरिनाथ सिंह के पशु की पांच महीने में ही मौत पर जब पूंछताछ की तो मातहत अगले बगले झांकने लगे।
नोडल अधिकारी यशु रुस्तगी ने ग्राम प्रधान मोनू जायसवाल को पशु आश्रय स्थल की लगातार निगरानी करने की बात कही है। इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत द्वारा कस्बा मोहनगंज में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया और इसके पूर्व में बहादुरपुर ब्लाक के गांव खालिसपुर में संचालित गौशाला के निरीक्षण में भी तमाम खामियां मिली।नोडल अधिकारी के साथ सीडीओ सान्या छाबड़ा, एसडीएम फाल्गुनी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना, सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।