Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसपा सुप्रीमो का 67 वां जन्मदिन

1 min read
Spread the love

 

अमेठी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी का 67वां जन्म दिवस जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम कान्हा मैरिज हाल गौरीगंज में गुनगुनी धूप के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीएसपी,बामसेफ और बीवीएफ के कार्यकर्ताओ ने बहन मायावती की लम्बी उम्र की कामना करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ताओ को बीएसपी को मजबूत करते हुए बहन मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। अयोध्या मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज दिलीप कुमार विमल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए।

समारोह की शुरुआत बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन के साथ हुई।समारोह में सामाजिक परिवर्तन और‌ आर्थिक मुक्ति के आंदोलन के अब तक के सफर के साथ भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं‌ के अनुरूप शासन और अधिकारों से वंचित समाज के हित में बहन मायावती के संघर्ष मय जीवन और बीएसपी के चार बार के शासनकाल में सर्व समाज के हित में किए गए कार्यों पर विस्तार से संवाद हुआ।दिलीप कुमार विमल ने मान्यवर कांशीराम और‌ बहन‌ कुमारी मायावती के संघर्ष मय जीवन‌ और बामसेफ और बीएस‌पी के‌ अब तक के सफर पर विस्तार से संवाद किया।

उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी बनने के बाद देश की राजनीति बदल गयी और मान्यवर कांशीराम ने अधिकारों से वंचित समाज को हुक्मरान समाज बनाने का काम किया।बूथ कैप्चरिंग करके वोटों की लूट करने के मामले में पोलिंग बूथ पर बहन मायावती के संघर्ष और जेल जाने की घटना को फोकस करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार और सत्ता सीन बहन मायावती के मनोबल को नहीं गिरा पाए।उन्हें संसद शेरनी और‌ आयरन लेडी कहा जाता है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट बी एस पी के संघर्ष की बदौलत लागू हुई। भाजपा और‌ कांग्रेस की नीति और नीयत में अन्तर होने के कारण आजादी के 75 साल बाद भी आरक्षण व्यवस्था भारत मे ठीक से नहीं लागू हो पाई।

सपा ने संसद में प्रमोशन में आरक्षण के बिल को फाड़ने का काम किया।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की सुरक्षा और सर्व समाज के हितों की गारंटी के लिए बहन मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनना समय की जरूरत है।सर्वसमाज से 2024 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी की जीत सुनिश्चित कर बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।चौधरी मुईनुद्दीन खां गामा ने कहा कि बहन मायावती के जीवन संघर्ष का वर्णन शब्दों में सम्भव नहीं।उन्होंने बहुजन समाज को ताकत वर बनाकर देश की राजनीति को बदलने का काम किया है।बहन मायावती हाशिए पर पहुंचे लोगों की बुलंद आवाज है।बसपा नेता राम लखन शुक्ला ने मायावती जी के दीर्घायु और शतायु होने की कामना की और केन्द्र सरकार और सूबे की सरकार पर ईवीएम को मैनेज कर गलत ढंग से सत्ता हथियाने के आरोप लगाए और कहा कि अब भाजपा की मनमानी अधिक दिन नहीं चलने वाली।

सर्व समाज बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की तयारी कर रहा है।शशिकांत तिवारी ने कहा कि बहन मायावती ही एक मात्र नेता हैं जिन्होंने कठिन संघर्ष करते हुए बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर के सपनों को साकार किया है।सभा की अध्यक्षता बसपा के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की।उन्होंने कार्यक्रम मे आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 2024 के लोक सभा चुनाव में बीएसपी का सांसद जिताने के साथ बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।सभा का संचालन वरिष्ठ बसपा नेता रामानंद मौर्य ने किया। सभा को रामदेव पासी, बबलू पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कमल,मंडल जोन इंचार्ज राम अभिलाष सरोज,दिनेश गौतम, रमेश गौतम,अली पांडेय, रमेश मौर्य, राम अभिलाष बौद्ध, रमेश मौर्य, हरिद्वार सिंह ,संजीव भारती, मो.अकरम,बृजेश जायसवाल आदि ने सम्बोधित किया।

बामसेफ की जिला संयोजक किसमता भारती,संदीप गौतम,श्रवण कुमार‌ यादव, जिला सचिव राम बोध सरोज,विधानसभा अध्यक्ष शिवराम, लक्ष्मण प्रसाद, विजय गौतम, महादेव मौर्य, मदन लाल साहू, कन्हैयालाल मिश्र, कुसुम राज, हौसिला प्रसाद, के के आर्य,राम फल फौजी, छोटे लाल गौतम, के पी सविता,अमरावती, ज्योति वर्मा, यशोमती, कंचन,वचना चक्रवर्ती, आशा देवी,संगीता भारती,श्यामा देवी,राधा,केशकुमारी रामनाथ , सूरज भारती,रवीन्द्र भारती रामदीन गौतम,आर.एस. चक्रवर्ती, राजू रैदास, शोभासरन,इन्द्र पाल गौतम, धर्मेंद्र कुमार, राम मिलन भारती,सुनील मौर्य, राजेश कोरी,सुरेन्द्र बौद्ध, वीरेंद्र राव, त्रिभुवन दत्त, हरिकेश पांडेय, राजीव रंजन, दयाराम गौतम, ललित कुमार, किशोरी लाल, राम पाल बौद्ध, मो. जफर,राम समझ बौद्ध,फूल चंद, बजरंग बहादुर, राजेन्द्र, ओम प्रकाश गौतम, कमलेश कुमार, रमेश कश्यप, बाबू लाल मौर्य आदि मौजूद रहे।

– रिपोर्ट- वीरेन्द्र यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »