Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

सभी तेरह क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों पर होंगे मतदान केंद्र, 6544 करेंगे मतदान

1 min read

अमेठी। गोरखपुर फैजाबाद द्विवार्षिक स्नातक निर्वाचन मे सभी क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों पर मतदान केंद्र बनाए गये है।जिले के तेरह मतदान केन्द्रों पर कुल6544 स्नातक मतदाता है। मतदाताओं मे महिलाओं का प्रतिशत—है।
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाता सूची को 12 जनवरी को फाइनल किया गया है।

मतदाताओं की संख्या-एक नजर

विकास खंड का नाम पुरुष मतदाता महिला मतदाता मतदेय स्थल की संख्या व नाम पुरुष महिला कुल
84 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-अमेठी 224 118 342

85 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-संग्रामपुर 301 130 431

86 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-भेंटुआ 309 157 466

87 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-भादर 398 221 619

28- क्षेत्र पंचायत कार्यालय गौरीगंज 504 279 783

89 क्षेत्र पंचायत कार्यालय- शाहगढ़ 151 83 234

90-क्षेत्र पंचायत कार्यालय जामों 501 264 765

91 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-जगदीशपुर 258 152 410

92 क्षेत्र पंचायत कार्यालय मुसाफ़िरखाना 509 293 802

93 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-बाजारशुक्ल 224 104 328

94 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-सिंहपुर 334 205 539

95 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-तिलोई 286 227 513

क्षेत्र पंचायत कार्यालय-बहादुरपुर 220 92 312

इनसेट

त्रुटिपूर्ण हैं मतदाता सूचियां

स्नातक निर्वाचन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूचियां तैयार करने का काम सभी तहसीलों मे मतदाता पंजीकरण केन्द्रों ने किया है।
ब्लाक वार वोटर लिस्ट तैयार की गयी है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक विकास खंड के स्नातक मतदाताओं के नाम दूसरे विकास खंड में शामिल हो गए है। वोटर बनने के लिए आवेदन करने वाले तमाम लोगों के नाम शामिल नहीं किए गये हैं।बडी संख्या में आवेदकों के नाम मतदाता सूची मे शामिल नहीं किए गये हैं।

कलेक्ट्रेट में बैठक आज

अमेठी।गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान तीस जनवरी को होगा।निर्वाचन के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियों को बुधवार को सांय पांच बजे कलेक्ट्रेट सभागार में डी एम की अध्यक्षता मे अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »